Wednesday, July 2, 2025

          कलेक्टर आकाश छिकारा की विशेष पहल : उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अंतर्गत मासिक परीक्षा में टॉप करने वाले 30 बच्चों को कराया गया क्रोकोडाईल पार्क कोटमीसोनार का भ्रमण

          Must read

            जांजगीर-चांपा 20 सितम्बर 2024। कलेक्टर  आकाश छिकारा के विशेष पहल उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करने के साथ साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है।

            इसी तारतम्य में आज अगस्त के मासिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के टॉप 15 रैंक के 30 छात्र-छात्राओं को कोटमीसोनार के क्रोकोडाईल पार्क सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया। साथ ही बच्चों को छात्र जीवन और कैरियर के संबंध में जानकारी दी गई। क्रोकोडाईल पार्क कोटमीसोनार में बच्चों को मगरमच्छ एवं उनके संरक्षण के उपायों की जानकारी दी।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article