Thursday, March 13, 2025

            चोरी के मोटर सायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

            Must read

            आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्र. सीजी-11- एएस 9162 को किया बरामद

            जांजगीर – चांपा।प्रार्थी नवल किशोर डहरिया निवासी ग्राम कोरबी थाना बलौदा जो दिनांक 24.06.24 को अपनी मोटर सायकल बजाज सीटी 100  क्रमांक सीजी-11- एएस 9162 से सब्जी लेने बलौदा आया हुआ था। मोटर सायकल को सब्जी मार्केट के सामने खडी कर सब्जी लेने चला गया था कुछ देर बाद वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल नही था जिसे आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला कोई अज्ञात चोर, चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 240/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

            मोटर सायकल चोरी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अज्ञात आरोपी एवम चोरी गए मोटर सायकल की लगातार पातासाजी की जा रही थी।

            इसी क्रम में विवेचना दौरान थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की चोरी के मोटर सायकल आरोपी समीर सारथी निवासी वार्ड 15 बलौदा द्वारा अपने पास छिपाकर रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो घटना दिनांक को मोटर सायकल को चोरी कर अपने पास छिपा कर रखना बताया जिसे समक्ष बरामद किया जाकार आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने से   दिनांक 25.09.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

            उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, मुकेश यादव, आर. श्याम राठौर, हेमंत साहु, महेश राज, जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article