Friday, March 14, 2025

            सिवरीनारायण पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

            Must read

            जांजगीर-चाम्पा, 26 सितंबर। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 20.400 एमएल अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

            पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जयसवाल और एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ रेड कार्रवाई की।

            गिरफ्तार आरोपियों में पन्नाराम पिता गुंचाराम (55) निवासी खोरसी और राकेश घृतलहरे उर्फ गप्पु पिता घनश्याम घृतलहरे (30) निवासी खोखरी शामिल हैं। पन्नाराम के कब्जे से 8.400 लीटर और राकेश के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 2540 रुपये है।

            इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि जयनंदन मार्बल, प्रआर. सतीश राणा, आर. बेदराम पटेल, विवेक ठाकुर, राजेश कश्यप, रामगोपाल भारती, और शिवकुमार कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article