रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलाया जाएगा साइबर जागरूकता पखवाड़ा
जागरूकता पखवाड़े के शुभारंभ के साथ पहले दिन ऑटो संघ के सदस्यों ने निकाली “साइबर जागरूकता रैली
जागरूकता पखवाड़े को सफल बनाने हेतु विभिन्न एनजीओ ने दर्ज कराई अपनी प्रतिबद्धता
रायगढ़।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में, रायगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। आज पुलिस कंट्रोल रूम, रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम गोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल अभिनव उपाध्याय (नोडल अधिकारी, जन जागरूकता पखवाड़ा), उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल संरक्षक बंटी सोनी और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ। साथ ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के अन्य सदस्य, जेसीआई रायगढ़ सिटी, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड,दिव्य ऊर्जा लायंस क्लब, दिव्य शक्ति, श्री राणी सती देवी सेवा संस्था तथा अन्य एनजीओ के सदस्य और मीडिया साथी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय ने बताया कि इन 15 दिनों में रायगढ़ पुलिस द्वारा शहर और सभी तहसील मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पखवाड़े में अधिक से अधिक लोगों को साइबर वॉलिंटियर के रूप में पहचानकर किया जावेगा, इन सभी से साइबर वॉलिंटियर, साइबर प्रोग्रामर की टीम तैयार कर इस चैनल को जागरूकता के लिए निरंतर आगे बढ़ाया जावेगा। पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी संस्थानों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु लोगों को शिक्षित किया जाएगा।
जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया, रेडियो, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी। इसके अलावा, साइबर सेल द्वारा रायगढ़ साइबर जन जागरूकता व्हाट्सएप चैनल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट वीडियो, स्टोरी मेकिंग और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा, जहां साइबर हेल्पलाइन 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को X (ट्विटर) पर @cyberdost को फॉलो करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान, रायगढ़ ऑटो संघ ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। ऑटो संघ के 25 सदस्यों ने अपने ऑटो पर साइबर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए, जो पूरे शहर में घूमकर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे। इस जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, बंटी सोनी, आशा अग्रवाल, लता अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आशा बेरीवाल, मनीषा वर्मा, सविता साव, साइना मलिक, अनुराधा अग्रवाल, कविता बेरीवाल, चंद्रकांत पंजाबी, मीरा पासवान , विनय कारमोरे, प्रवीण, सुमन , चरणजीत घाई, अंजु, अनिता कपूर, रोहन बंसल,मुकेश, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, मुकेश मित्तल, साइबर वालंटियर नवीन कुमार सिदार, क्रिएटिव टीम हेड दीपतांशु छडीमड़ी, राहुल विश्वकर्मा, राजेश अग्रवाल, पर्थ घोष, साहिल शर्मा, राहुल, नितेश अग्रवाल तथा अन्य एनजीओ के सदस्यगण, साइबर सेल की पूरी टीम व मीडिया के साथीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने रायगढ़ पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के साथ साथ अन्य सभी एनजीओ, मीडिया और रायगढ़ की प्रबुद्ध जनता के सहयोग से इस पखवाड़े को सफलतापूर्वक मनाया जाएगा और साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का यह प्रयास अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।