Saturday, October 18, 2025

            हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटी जीत की जलेबी

            Must read

              कोरबा। हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत पर कोरबा में भी भाजपाइयों में खुशी की लहर छा गई। मंगलवार को सुभाष चौक पर नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने अधिक संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।

              इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और आम जन मानस को जलेबी खिलाकर खुशी जाहिर की।इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल ईंजन की हरियाणा सरकार ने जिस तरह हर वर्ग के लिए तेजी से काम किया है उसी का नतीजा है की हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक जीत मिली है।

              इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, चंदन सिंह, वैभव शर्मा, रामकुमार राठौर, संजू शर्मा, संजू सिंह, मंजू सिंह लक्ष्मण श्रीवास, दिनेश वैष्णव, पंकज देवांगन सहित अन्य उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article