Wednesday, July 23, 2025

          अवैध कबाड़ परिवहन और सिल्को मैंगनीज पत्थर के अवैध भंडारण पर पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई

          Must read

            रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध कबाड़ और मूल्यवान खनिज सम्पना के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई के क्रम में, दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में दो महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।
            पहली कार्रवाई में, पूंजीपथरा पुलिस ने रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3154 को रोका, जिसमें अवैध रूप से 18 मीट्रिक टन लोहे का कबाड़, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹4,00,000 है, का परिवहन हो रहा था। ट्रक चालक निखिल बैस (उम्र 30 वर्ष), निवासी नेउरभंज, थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर (छ.ग.), के पास कबाड़ के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। ट्रक और कबाड़ को मौके पर जप्त कर लिया गया।
            दूसरी कार्रवाई में, पुलिस को बिन्नी ढाबा, पूंजीपथरा के पास अवैध रूप से कबाड़ जमा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर छापा मारने के दौरान पुलिस ने तिलक राम साव उर्फ पिंटू (उम्र 24 वर्ष), निवासी छेडोरिया, थाना घरघोड़ा हॉल मुकाम पूंजीपथरा को अवैध रूप से संग्रहित किए गए 06 बोरी सिल्क मैग्नीज पत्थर (प्रत्येक बोरी में 40 किलोग्राम, कुल 240 किलोग्राम) और लगभग 01 टन लोहे का कबाड़ बरामद किया। सिल्क मैंगनीज पत्थर की कीमत ₹7,200 और लोहे के कबाड़ की कीमत ₹2,700 पाई गई। कुल मिलाकर, लगभग 01 टन 240 किलोग्राम कबाड़ और सिल्क मैग्नीज पत्थर जप्त किया गया, जिसकी कुल कीमत ₹4,34,200 आंकी गई। दोनों मामलों में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

            उपरोक्त कार्रवाईयों में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, हेड कांस्टेबल लाजरस मिंज और कांस्टेबल अभिषेक द्विवेदी व उमाशंकर भगत की अहम भूमिका रही।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article