Tuesday, July 22, 2025

          बाल्को अंतर्गत बेलगिरी रेल्वे चेकपोस्ट मार्ग 19 एवं 20 अक्टूबर को रहेगी प्रतिबंधित

          Must read

            वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित

            कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने लोक सुरक्षा की दृष्टि से बाल्को अंतर्गत बेलगरी बस्ती रेल्वे चेक पोस्ट में रेल्वे लाईन बिछाने के कारण मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों के आवागमन को 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 दो दिवस के लिए अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान उक्त प्रतिबंधित मार्ग में चलने वाले वाहन एवं भारी वाहनों के परिवहन हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। जिसमें आईटीआई चौक से होकर बेलगरी बस्ती चेक पोस्ट, एल्यूमिना गेट रोड से होते हुए चलने वाली सभी प्रकार के वाहन बेलगरी बस्ती रेल्वे चेक पोस्ट से पूर्व लालघाट रोड से होकर रिंग रोड की ओर परिवहन करेगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article