Sunday, April 20, 2025

        जब पुलिस ने मांगा भैंस का आधार कार्ड तो प्रार्थी पहुंचा SP के पास

        Must read

          हरदोई। यूपी के हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने भैंस की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा था लेकिन पुलिस वालों ने भैंस का आधार कार्ड मांगना शुरू कर दिया।
          मामला हरदोई के टिड़ियावां थाने से सामने आया है। किसान का आरोप है कि अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस चौकी वालों ने शिकायत लिखने से मना कर दिया। जिसके बाद वो नजदीकी थाने पहुंचा। जहां पुलिस वाले उससे भैंस का आधार कार्ड मांगने लगे।
          परेशान जब किसान ने कहा कि उसके पास भैंस का आधार कार्ड नहीं है तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। जिसके बाद किसान अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा।
          एसपी ने किसान की शिकायत सुनी तो पुलिस से जवाब मांगा। पुलिस वालों ने इन आरोपों को निराधार बताया। बोले- किसान उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हालांकि भैंस चोरी होने की रिपोर्ट भी अलग से दर्ज कर ली गई है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article