Thursday, November 21, 2024

        थाना दर्री क्षेत्र में चल रहे अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार,थाना प्रभारी के ऊपर उठ रहे कई सवाल

        Must read

        कोरबा।जिले के दर्री थाना क्षेत्र में डीजल – पेट्रोल का अवैध कारोबार जमकर चल रहा।डीजल पेट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त माफिया इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के समीप ही टैंकर चालकों से अवैध रूप से डीजल पेट्रोल ले रहें हैं।जिससे दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक किरण गुप्ता के कार्यशैली पर कई सवाल पैदा हो रही है।

        आपको बता दें कि आम जनता के लिए फरिश्ता और अपराधियों के लिए आफत के नाम से जाने व पहचाने जाने वाले जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पदभार ग्रहण करते ही विभागीय क्राइम मीटिंग में सख्त निर्देश दिया था कि सभी थाना – चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।जिसके पालन में लगभग सभी थाना चौकी प्रभारी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रहें हैं,लेकिन थाना दर्री क्षेत्र के गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के समीप चल रहे अवैध डीजल- पेट्रोल कारोबार से थाना प्रभारी निरीक्षक किरण गुप्ता के कार्यशैली पर कई सवाल पैदा हो रही है।लोग दबी जुबान से ये कह रहें हैं जब सैया भयो कोतवाल तो डर काहेका।आखिर थाना प्रभारी के मंशा क्या है?

        अब देखने वाली बात ये होगा कि मैडम गुप्ता अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध डीजल पेट्रोल कारोबार में कब तक अंकुश लगा पाती हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article