Sunday, April 20, 2025

        जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन कल,कोरबा पुलिस ने रूट डायवर्सन,देखें …

        Must read

          कोरबा। दिनांक 5 नवंबर 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान निम्न अनुसार 14.00 बजे से डायवर्सन जारी रहेगा :-

          (1) सीएसईबी चौक से आने वाले भारी वाहनों को बुधवारी चौक से डायवर्ट कर आईटीआई चौक कोसाबाडी के आगे रिसदी चौक
          (2)कोसाबाडी चौक से सुभाष चौक की ओर आने वाले भारी वाहनों को कोसाबाडी चौक से आईटीआई चौक
          (3) गुरु घासीदास चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले  वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर चौक की ओर परिवर्तित किया जाएगा ।
          कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

                पार्किंग व्यवस्था

          राज्य उत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों के लिए मिनिमाता कॉलेज, आरपी नगर दशहरा मैदान तथा फेस वन दशहरा मैदान सुभाष चौक में पार्किंग निर्धारित की गई है ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article