Wednesday, February 5, 2025

          पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा में 9वी और 11वी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी

          Must read

          कोरबा/09 नवम्बर 2024/ स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा के प्राचार्या शांति मोहंती के निर्देश पर विद्यालय मीडिया प्रभारी संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि सत्र 2025- 26 में कक्षा 9वी और 11वी में रिक्त सीटों के नवोदय विद्यालय समिति नोएडा ने ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से प्रारंभ किया हुआ है। अब उसकी अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 की गई है।
          विद्यालय के चयन परीक्षा प्रभारी शेर अफगान ने बताया की कक्षा 9वीं और 11वी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19.11.2024 है। कक्षा 9वीं और 11वी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा शनिवार को 08.02.2025 को संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय या एनवीएस द्वारा आवंटित किसी अन्य केंद्र में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट या जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।
          9वी कक्षा आवेदन लिंक
          https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix
          11वी कक्षा ऑनलाइन आवेदन लिंक
          https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article