Tuesday, December 3, 2024

        एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन एवं संशोधन हेतु 25 नवम्बर तक का अतिरिक्त समय

        Must read

        कोरबा 20 नवंबर 2024। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसानों का कैरिफॉरवर्ड या पंजीयन पूर्व वर्ष की तुलना में शेष रहने के साथ-साथ संस्थागत्, रेगहा, बंटाईदार, लीज एवं डुबानक्षेत्र के कृषकों का कैरीफॉरवर्ड या पंजीयन शेष रहने पर 25 नवंबर 2024 तक एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन हेतु अतिरिक्त समय दिया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article