Saturday, October 18, 2025

            कटघोरा अनुभाग के थाना कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा, बाँकी मोगरा और दीपका में लावारिस वाहन की नीलामी में लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

            Must read

              लगभग 11 लाख में हुई 454 वाहनों की नीलामी

              सरकार के खाते में जमा होगी नीलामी रकम

              कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सभी थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था कि उनके थाना/चौकी में काफी संख्या में लावारिस वाहन खड़े है जिनका निराकरण किया जाना है।

              जिस संबंध में दिनांक 25/11/2024 को कटघोरा अनुभाग के थानों में खड़ी लावारिस वाहनो की नीलामी की गई थी । जिसमे सभी थानों में जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बोली लगायी। जिससे जिला पुलिस कोरबा के अधीन थाना-कटघोरा-138 वाहन नीलामी से 3,19,000/-, बांकीमोंगरा-32 से 1,04,300/-, कुसमुण्डा-50 से 1,23,000/-, दीपका-193 से 4,29,000/- एवं थाना दर्री-41 से 1,34,106/- कुल 454 नग लावारिस वाहन नीलामी से कुल 11,09,406/- रुपये सरकार के खाते में जमा कराए जाएँगे।

              ज्ञात हो कि इस जटिल प्रक्रिया से ना केवल राजस्व में फायदा हुआ है बल्कि थानों में बरसो से पड़े वाहन की नीलामी से साफ़ सफ़ाई सुनिश्चित हुई है। इसी प्रकार दिनांक 27/11/2024 को कोरबा अनुभाग में 237 वाहनो की और 29/11/2024 को पाली में 90 वाहनो और पोड़ी उपरोडा अनुभाग में 72 वाहनो कुल 399 की थानों में नीलामी होना प्रस्तावित है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article