आरोपित ने गर्भपात भी कराया था
नरहरपुर कांकेर में पदस्थ है,रायपुर के होटल में दिया अंजाम
रायपुर। रायपुर की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म के आरोपी रेंजर विजयंत तिवारी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। कोरबा निवासी आरोपी रेंजर ने पहले महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर शहर के एक होटल में बुलाकर वहां उसके साथ संबंध बनाया। गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर उसका गर्भपात करा दिया। इस बात से दु:खी पीड़िता ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई थी।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की एक वर्ष पहले रेंजर नरहरपुर, कांकेर में पदस्थ विजयंत तिवारी से इंटरनेट मीडिया में दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। आरोपी शादी करने का झांसा देकर पीड़िता से मिलने के लिए रायपुर पहुंचा था और उससे सम्बन्ध बनाया।
रायपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि थाना तेलीबांधा रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 761/24 धारा 64 बी.एन.एस. के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा रायपुर के निर्देशन में पुलिस की टीम द्वारा आरोपी विजयंत तिवारी उम्र 36 साल फॉरेस्ट रेंजर नाहरपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 27.11.24 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।