Thursday, February 6, 2025

          जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्या

          Must read

          कोरबा 02 दिसंबर 2024। कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ई-रिक्शा सिटी लाइफ युवा समिति ने इलेक्ट्रॉनिक ऑटोरिक्शा चार्जिंग पॉइंट बनाने की मांग की। मुड़ापार के संजय कुमार राज ने अपनी बहन की मृत्यु पश्चात् प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत राशि दिलाने, ग्राम अखरापाली के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रभावित आंगनबाड़ी को पुनः बनाने पहाड़ी कोरवा, शनिचरी बाई ने स्थानांतरण कराने, जपेली के छतराम ने सीमांकन के आवेदन दिए । इसी तरह अन्य ग्रामीणों ने भी कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन दिए।


          कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष उपचार, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, बेजा कब्जा हटाने, अतिक्रमण की शिकायत, आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर  अजीत वसंत ने प्राप्त सभी आवेदनों का समय पर निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article