रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस के अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जूटमिल पुलस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में सोमवार को 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 2 दिसंबर के शाम पेट्रालिंग के दौरान जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम नेतनागर का निवासी निर्मल साव (19) अवैध महुआ शराब लेकर मोटरसाइकिल (बजाज CT क्रमांक CG 13 UG 4711) से जूटमिल की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़उमरिया स्थित केआईटी कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर नाकेबंदी की। कुछ ही देर में संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की टंकी के ऊपर प्लास्टिक बोरे में छिपाकर रखी गई करीब 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
आरोपी के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, नोटिस देकर विधिवत अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये है। शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी निर्मल साव के खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ एएसआई राजेंद्र पटेल, आरक्षक तरूण महिलाने, सुशील यादव और नरेश रजक शामिल रहे।