कोरबा 05 दिसंबर 2024। आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् अंतिम चयन सूची चयन समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेबसाईट www.korba.gov.in में अपलोड किया गया है।
सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार संशोधित अंतिम मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थी दिनांक 12/12/2024 तक अपनी उपस्थिति संबंधित जनपद पंचायत में देकर कार्यभार ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया गया है। एक से अधिक क्लस्टर में चयनित अभ्यर्थी किसी एक क्लस्टर में कार्यभार ग्रहण करते हुए शेष चयनित क्लस्टर हेतु अपने जनपद पंचायत में अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करेंगे। तत्पश्चात् उक्त क्लस्टर के प्रतिक्षा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी को चयन किया जायेगा।