कोरबा 06 दिसंबर 2024
। जिला पंचायत के सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला सिंह कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में विभागीय योजना के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के द्वारा सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में कृषि विभाग, सहकारिता एवं लोकनिर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाए, जिससे ग्रामीण विकास हो सके। जनप्रतिनिधियों ने लोकहितकारी मुद्दों को लेकर विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने की बात कही। सीईओ जिला पंचायत श्री नाग ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के धान उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें तथा शासन के निर्देशानुसार किसानों को धान बेचने की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर,संदीप कंवर,राम नारायण उरैती, गोदावरी राठौर,नीलिमा धृतलहरे,उर्मिला मरकाम, सर्व
अध्यक्ष
जनपद
पंचायत,उपसंचालक जिला पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।