Tuesday, July 1, 2025

          कटघरी में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन

          Must read

            मेले में 13 करोड़ 7 लाख रुपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत

            जांजगीर-चांपा। कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपंद पंचायत स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कटघरी में किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि शुरू करने के लिए आजीविका ऋण तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं। अगर पूर्व में कोई व्यवसाय किया जा रहा है तो आजीविका ऋण लेकर उसका विस्तार किया जा सकता है। जिला स्तरीय आजीविका ऋण मेला में लगभग 13 करोड़ 7 लाख रूपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। अतिथियों द्वारा ऋण मेला में आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ हिमाशु गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक जन उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article