Thursday, December 12, 2024

        यूथ हॉस्टल के राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

        Must read

        छत्तीसगढ़ का गेड़ी नृत्य किया गया प्रस्तुत

        कोरबा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का वार्षिक कार्यक्रम नई दिल्ली में संपन्न हुआ सर्वसम्मति से राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ के परंपरागत नृत्यों की प्रस्तुति की गई जिसने सभी लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

        यूथ हॉस्टल के राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने बताया 7 और 8 दिसम्बर 2024 को दिल्ली स्थित यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्लैटिनम जुबली समारोह और वार्षिक बैठक रखी गई। समारोह में 10 राज्यो के नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही यूथ हॉस्टल का राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न हुआ जिसमें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर निर्विरोध चुन लिए गए । राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने राज्यपाल को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी तथा बस्टर आर्ट्स का स्मृति चिन्न भेट किया ।
        छत्तीसगढ़ का गेड़ी नृत्य छात्र छात्राओं द्वारा दिल्ली में आयोजित यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन में प्रस्तुत किया गया । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा को गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति की जवाबदारी दी गई। गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्रोफेसर डॉ भास्कर चौरसिया के निर्देशन में गेड़ी नृत्य की तैयारी की गई। राज्य सेक्रेटरी सुब्रमण्यम , इकाई सचिव शैलेश शुक्ला और कल्चरल कमिटी की प्रियम खरे ने पूर्ण रूप से सहयोग किया ।
        गेड़ी नृत्य छत्तीसगढ़ में बस्तर की मुड़िया जनजाति का एक विशेष पारंपरिक नृत्य है , यह लोकनृत्य हरेली के पर्व पर किया जाता है ।
        गेड़ी को मुख्य रूप से बांस से बनाया जाता है , नृत्य में संतुलन का विशेष महत्व है । नृत्य प्रस्तुति के लिए यूथ हॉस्टल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेन्द्र आरलेकर जी ने बच्चो की सराहना करते हुए बधाई दी।
        गेड़ी डांस में वर्षा, मीनाक्षी, .दिगेश्वर , योगेंद्र ,अमन , लोकेश्वर छात्र शामिल हुए। ये पहला अवसर है, जब छत्तीसगढ़ राज्य शाखा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति पहुचायी है ।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article