बिलासपुर। एक महिला का रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने के पश्चात फरार दो आरोपियों को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.10.2024 के रात्रि करीब 09.30 बजे वह अपने दोस्त के साथ कार में सीपत चौक के तरफ से अशोक नगर मुक्तिधाम होते जा रही थी, रास्ते में पूर्व परिचित अभिजीत जांगड़े ने कार को रूकवाया और प्रार्थिया के साथ अश्लील बातें करने लगा जिसे मना करने पर अभिजीत जांगड़े अपने साथी रोहन पटनायक के साथ मिलकर प्रार्थिया के दोस्त के साथ मारपीट कर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किये हैं।
प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र.- 1225/2024 , धारा – 126(2), 75, 3(5) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी फरार थे जिनकी पतातलाश किया जा रहा था कि आज दिनांक 12.12.2024 को सूचना मिला कि आरोपी अभिजीत जांगड़े एवं रोहन पटनायक अपने सकुनत पर आये हुये हैं। उक्त सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी अभिजीत जांगड़े एवं रोहन पटनायक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।