वनमंडल कार्यालय कोरबा के सूचना पटल में सूची का कर सकते है अवलोकन
कोरबा 13 दिसम्बर 2024। जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, कोरबा के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित चचिया के रिक्त प्रबंधक पद में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। उक्त आवेदन पत्रों में पात्र-अपात्रों की सूची जिला यूनियन कार्यालय कोरबा वनमण्डल कोरबा एवं समिति कार्यालय में चस्पा की गई थी। इस सम्बंध में 05 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। निर्धारित अवधि में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण कर सूची वनमण्डल कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा की गई है। अभ्यर्थी वनमंडल कार्यालय के सूचना पटल में सूची का अवलोकन कर सकते है।