Monday, December 23, 2024

        जिले में दिव्यांगजनों हेतु आंकलन शिविर का होगा आयोजन

        Must read

        19 दिसंबर से विकासखण्ड स्तर पर लगेंगे शिविर

        कोरबा 13 दिसंबर 2024। जिले में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकता निर्धारण के साथ यूनिक आइडी कार्ड/दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं सभी प्रकार के दिव्यांगता आधारित मूल्यांकन एवं परीक्षण करने हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।
        विकासखण्ड कोरबा शहरी में 19 दिसंबर गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक बीआरसीसी भवन खरमोरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कोरबा ग्रामीण अंतर्गत 26 दिसंबर गुरूवार प्रातः 11 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार, 03 जनवरी 2025 गुरूवार प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत कटघोरा सामुदायिक भवन, 09 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जनपद पंचायत पाली सामुदायिक भवन, 16 जनवरी गुरूवार 11 बजे जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा सामुदायिक भवन तथा 23 जनवरी गुरूवार 11 बजे जनपद पंचायत करतला सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article