Monday, December 23, 2024

        शारीरिक दक्षता परीक्षण में 16 दिसंबर को, अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें वनरक्षक अभ्यर्थी

        Must read

        कोरबा नोडल वनमण्डल द्वारा आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों को किया गया सूचित

        कोरबा 13 दिसंबर 2024।कोरबा नोडल वनमंडल अंतर्गत वनरक्षक के 120 पदों पर शारीरिक दक्षता परीक्षण दिनांक 04.12.2024 से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में प्रक्रियाधीन है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया उन्हें रिजर्व तिथि 16 दिसंबर 2024 को शारीरिक दक्षता में अनिवार्य रूप से इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
        कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा नोडल वनमंडल अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया गया है यदि वे किसी कारणवश शारीरिक दक्षता परीक्षण में उपस्थित नहीं हुए हैं, वे इस संबंध में कोरबा वनमण्डल कार्यालय को लिखित सूचना अथवा ई-मेल dfo_korba@yahoo.co.in पर 14 दिसंबर 2024 शाम 5ः00 बजे तक सूचित कर सकते हैं। आवेदन जमा कर चुकीं महिला अभ्यर्थियों को सुबह 05ः30 बजे और पुरुष अभ्यर्थियों को सुबह 07ः30 बजे भर्ती स्थल इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम कोरबा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article