Saturday, October 18, 2025

            कन्नौजिया राठौर समाज के भवन के विकास का मंत्री देवांगन ने किया भूमि पूजन

            Must read

              25 लाख की लागत से होगा निर्माण, समाज ने जताया मंत्री का आभार



              कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन ने रविवार को कोरबा निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 31 मैगजीन भाठा में कन्नौजिया राठौर नवचेतना समिति के वार्षिक उत्सव एवं सम्मेलन व जिला खनिज न्यास मद से 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
              इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने भारत माता के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। समाज द्वारा मंत्री श्री देवांगन का स्वागत और सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में मंत्री श्री देवांगन ने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव से पहले आप लोगों से मैने आशीर्वाद मांगा था, आप सभी ने आश्वस्त किया था की राठौर समाज 100 फ़ीसदी आपके साथ खड़ा रहेगा, आप सभी मेरे साथ खड़े नहीं रहे बल्कि भारी भरकम वोटो से जीत भी दिलाई। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की आज राठौर समाज हर क्षेत्र में आगे है। चाहे वह कृषि, नौकरीपेशा या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो। राठौर समाज प्रगतिशील समाज है। संगठित समाज ही प्रगति करते हैं। आप सभी एकजुट और संगठित है इसलिए आप चंहुमुखी प्रगति कर रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आज दूसरी बार समाज की भवन की नींव रखने का सौभाग्य मिला है। समाज के लोगों ने उद्योग मंत्री का आभार जताया। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी नन्दकिशोर राठौर, सीताराम राठौर, विजय राठौर, चेतन राठौर, योगेश राठौर, वॉर्ड की पार्षद अनिता यादव, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, रामकुमार राठौर समेत अधिक संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article