Tuesday, February 4, 2025

          महिला आयोग अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने आवेदिका के पति के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

          Must read

          आवेदिका का पति किडनी की बिमारी से ग्रसित, महिला आयोग ने सहायता हेतु किया अनुशंसा

          रायपुर/09 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, रायपुर में एक शिकायत आवेदिका द्वारा दर्ज कराया गया, जिसमें अनावेदकगणों के खिलाफ आर्थिक रूप से प्रताडित किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। आवेदिका की शिकायत पर दिनांक 12.12.2024 को राज्य महिला आयोग, रायपुर में प्रकरण की सुनवाई की गई. जिसमें आवेदिका का पति विवाह होने के 2 वर्ष पूर्व से ही किडनी का मरीज था। अनावेदकगण द्वारा आवेदिका से बीमारी की बात छुपाकर झूठ बोलकर विवाह कराया था। आवेदिका के पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है फिर भी विवाह के बाद वह अपने पति का इलाज करा रही है, जिसमें अनावेदक पक्ष द्वारा कोई मदद नहीं किया जा रहा है। आवेदिका अर्पणा इंगोले के मायके वाले भी आर्थिक समस्याओं के कारण विगत 2 माह से सहयोग करने में असमर्थ है। इस स्थिति में वह अपने पति का ईलाज कराने में असमर्थ है। इस स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक एवं सदस्यगणों द्वारा मानवीय आधार पर आवेदिका को शासकीय सहयोग दिलाये जाने हेतु सहमति दी. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजकर आवेदिका अर्पणा इंगोले के पति के निःशुल्क ईलाज व 1 लाख रू सहायता राशि दिलाये जाने की अनुशंसा आयोग द्वारा की गई।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article