Wednesday, January 15, 2025

        SP ने ली क्राईम मीटिंग, लंबित मामलों की समीक्षा कर दिया दिशा निर्देश

        Must read

        अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश

        एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल सहित आदि पोर्टल पर विस्तार से चर्चा कर उनका प्रशिक्षण भी दिया गया

        ई-साक्ष्य के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इसका इस्तेमाल प्रत्येक केश में करने के निर्देश दिये गये

        जुआ/सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दी गई हिदायत

        नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया

        नशीले पदार्थ के मामलों में इंड टू इंड कार्यवाही करने हेतु कहा गया

        यातायात संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये

        बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडाबदमाश को चेक करने कहा गया

        गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिए निर्देश


          
        राजनांदगांव। जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडाबदमाश को चेक करने कहा गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने एवं नये बदमाशों का नाम सूचि में जोड़ने हेतु दिये गये निर्देश। राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही को अपडेट कर आधुनिकता की ओर ले जाते हुये ऑनलाईन एफआईआर करने की तैयारी करने की सभी थानों को कहा गया है और 16.01.2025 से 04 थानों में ऑनलाईन एफआईआर दर्ज करने के संबंध में कहा गया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, जेसीसीटी पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के संबंध में कहा गया साथ ही संबंधित पोर्टलों का प्रशिक्षण भी दिया गया। अपराधों में जप्ती गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, विडियोंग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। सभी थाना/चौकी एवं यातायात शाखा प्रभारी को यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
        मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव  दिलीप सिसोदिया व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article