गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धान खरीदी केंद्रों का करें सतत निरीक्षण – कलेक्टर
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों को समय पर कार्यालय उपस्थित होने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 15 जनवरी 2025। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल, चैटबॉट आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के हर्षाेल्लास व गरिमामय आयोजन कराए जाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों की तैयारी करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण, हर्षफायर, मार्चपास्ट, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अवश्य निर्देश दिए। शासकीय भवनों में ध्वजारोहण एवं रोशनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में आयोजन स्थल की साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, और आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए और संबंधित विभागों को अपनी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निरीक्षण दल के साथ धान खरीदी केंद्रों का शासन के निर्देशानुसार निरीक्षण करने कहा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर धान, बारदाना के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को हेलमेट और सीटबेल्ट पहनकर वाहन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में लंबित अनुकंपा नियुक्ति, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, धान खरीदी, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।