Wednesday, November 19, 2025

            आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई

            Must read

              जांजगीर-चांपा 16 जनवरी 2025। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई।
              सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार ने बताया कि  टोलीराम पिता सहेतर , उम्र -61वर्ष ग्राम पौड़ीदलहा विकासखंड अकलतरा  के  रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 07 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क34(2)एवं 59(क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में आबकारी  उपनिरीक्षक सुश्री शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक गणेश चेलकर, अनवर मेमन व नगर सैनिक कन्हैया प्रधान, संतोष मधुकर व अनुप शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article