Sunday, April 20, 2025

        खाद्य एवं औषधि नियंत्रक ने मिलावटी सरसों के तेल का नमूना लेने के दिये निर्देश

        Must read

          एमसीबी/21 जनवरी 2025/ खाद्य एवं औषधि नियंत्रक चंदन कुमार के द्वारा समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित सरसों के तेल में मिलावट को ध्यान में रखते हुये प्रदेश भर में विभिन्न ब्राण्डों के बिकने वाले सरसों के तेल का नमूना संकलित कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

          निर्देश के अनुपालन में जिला-मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर से विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी व टीम द्वारा सरसों के तेल के वितरकों से क्रमशः मे. पूरख चन्द प्रेम चन्द, सिविल लाईन, मनेन्द्रगढ़ से लाल गुलाब कच्ची घानी सरसों का तेल एवं मे. गर्ग ट्रेडर्स, पुराने नगर पालिका ऑफिस के पास, मनेन्द्रगढ़ से पतंजली कच्ची घानी सरसों का तेल का नमूना संकलित कर विलेषण (जाँच) हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियम 2011 के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article