Wednesday, January 22, 2025

        कोरबा :इंदौर स्वीट्स में पीएनबी बैंक ने जड़ा ताला,जानें क्या है मामला

        Must read

        कोरबा। पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को टीपी नगर चौक में स्थित होटल मारुति और इंदौर स्वीट्स को सील कर दिया है। सूत्रधार की माने तो 15 करोड़ रुपए का लोन न चुकाने पर कार्रवाई की गई है। बैंक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ होटल सील करने पहुंचे थे।
        बता दें कि मंगलवार दोपहर पीएनबी के लीगल टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित इंदौर स्वीट्स को अपने कब्जे में ले लिया। जब होटल सील किया गया तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। बैंक अब अपना कर्ज चुकाने के लिए अगले महीने इंदौर स्वीट्स की नीलामी कर सकता है।

        इंदौर स्वीट्स के मालिक रामकुमार साहू द्वारा बैंक से 15 करोड़ रुपए का लोन लेने की बात कही जा रही है। बैंक ने पहले भी कई बार होटल को नोटिस दिया था लेकिन होटल ने बैंक का कर्ज नहीं चुकाया। बैंक कर्मचारी अपनी पूरी लीगल टीम और पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने होटल के बाहर जब्ती का नोटिस चिपका दिया। हॉटल के कर्मचारियों के निवेदन पर समान को बाहर नही निकाला लेकिन समान को एक सप्ताह के भीतर हटाने की चेतावनी दी है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article