Tuesday, February 4, 2025

          कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण एवं नाम निर्देशन की तैयारियों का लिया जायजा

          Must read

          निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

          जांजगीर-चांपा 21 जनवरी 2025।आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज सारागांव, नवागढ़, शिवरीनारायण एवं चांपा में नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियों का जायजा लिया एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

          कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं जमा करने के लिए बनाए गई व्यवस्था का आज जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने आवश्यक बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र, भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पार्किंग व्यवस्था, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाए सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर  दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article