जांजगीर-चांपा 23 जनवरी 2025। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में नवपदस्थ अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह एवं झांकियों की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने मुख्य समारोह के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मुख्य मंच की सजावट, ध्वजारोहण, हर्षफायर, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, पुरस्कार वितरण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए अवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री पोरवाल ने कहा कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें जिले की उपलब्धियों और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में ली बैठक
Must read
More articles
- Advertisement -