Monday, February 3, 2025

          ACB की बड़ी कार्यवाही : राजस्व निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

          Must read

          रायपुर। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए तीन अधिकारी, कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक राजस्व निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है।

          मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित भरतलाल निवासी ग्राम भातमाहूल तहसील हसौद जिला सक्ती ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके माता पिता के नाम की भूमि ग्राम भातमाहूल में स्थित है। जमीन का सीमांकन करने के लिये न्यायालय तहसीलदार हसौद जिला सक्ती द्वारा राजस्य निरीक्षक कुटराबोठ बद्रीनारायण को आदेश किया था। सीमांकन के लिए RI से संपर्क करने पर आरोपी राजस्व निरीक्षक ने 1 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई थी।

          शिकायत की सत्यापन के बाद शुक्रवार को एसीबी बिलासपुर ने योजना बनाकर रिश्वती रकम की पहली किश्त 30 हजार रूपये लेते हुये राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण को रंगे हाथों पकड़ लिया है।आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

          सारंगढ़ में 2 कांस्टेबल गिरफ्तार  

          इसी तरह दूसरा मामला सारंगढ़ का है। महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके और उसके पिता के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसकी शिकायत उसके पिता ने थाना सरसीवा जिला सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये प्रधान आरक्षक सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रूपये की मांग की गई थी जिसमें से 1500 रु. पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद उससे तत्काल ले लिया गया था और बचे हुये रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी।

          प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उन दोनों को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन पश्चात् आज एसीबी बिलासपुर ने ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रूपये लेते हुये आरोपीगण सुमत डहरिया एवं कमल किशोर को रंगे हाथों पकड़ा गया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article