Tuesday, July 1, 2025

          कलेक्ट्रेट परिसर में जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं किया जा रहा जागरूक

          Must read

            एमसीबी/29 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

            कार्यक्रम में ईवीएम प्रदर्शन और प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कराया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम के प्रदर्शन के दौरान मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। वहीं मास्टर ट्रेनर नागरिकों को डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से ईवीएम का उपयोग समझा रहे एवं उनकी शंकाओं व जिज्ञासाओं का समाधान कर रहे हैं। नाम वापसी की तिथि से मतदान के दो दिवस पूर्व तक ईवीएम का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें डमी मतपत्र का उपयोग किया जा रहा है। इस डमी मतपत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या समान रखी जाएगी, लेकिन अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक मुद्रित नहीं किए गये है । जिन वार्डों में दो या अधिक बैलेट यूनिट (बीयू) की आवश्यकता होगी, वहां पर उतनी संख्या में बैलेट यूनिट का उपयोग प्रदर्शन के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय एवं जिले के प्रोफेशनल व डिग्री कॉलेजों में भी ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन यूनिट स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी ईवीएम के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक नागरिक इस प्रक्रिया से अवगत हो रहे है।
            आज कलेक्ट्रेट परिसर में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एस. पैकरा ने अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ईवीएम का डेमोंस्ट्रेशन देखा, इसके साथ ही उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को बताया कि कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों के मतदान संबंधी समस्त शंकाओं का समाधान करें।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article