थाना पामगढ़, शिवरीनारायण एवं थाना सारागांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई
आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर – चांपा।विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना सारागांव, शिवरीनारायण एवं पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्र रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें थाना सारागांव पुलिस द्वारा आरोपी रमेश कुमार यादव निवासी लाखुर्री थाना सारागांव के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी सतानंद कुर्रे निवासी सिररी थाना पामगढ़ के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी संजय टंडन निवासी कूकदा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 20 लीटर एवं आरोपी अश्वनी उर्फ गोलू साहू निवासी लोहरसी थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 8500/रुपया बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अलग- अलग अपराध धारा आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागाव, निरीक्षक सागर पाठक थाना शिवरीनारायण एवं उप निरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवं थाना शिवरीनारायण से ASI प्रमोद महार, नरेन्द्र शुक्ला, नीलमणि कुसुम, प्रधान आर तरीकेश पाण्डेय का सराहनिय योगदान रहा।