एमसीबी/ 06 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नगर परिषद् मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 10 अग्रवाल लॉज के पास मास्टर ट्रेनर शिवनाथ यादव ने 46 मतदाताओं को ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के सही उपयोग की जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में मतदाताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली को समझाई गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान के समय ईवीएम का प्रयोग कैसे किया जाता है और किस प्रकार से निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए जाते हैं। मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए यह भी समझाया गया कि वे बिना किसी भ्रम या संकोच के मतदान करें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सहित वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
![](https://newsagradoot.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa0055878006137455206304.jpg)