रायपुर में शराब के नशे में एक रूसी लड़की ने स्कूटी में टक्कर मारी. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद लड़की की पुलिस से झड़प हुई

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन लड़की सड़क पर हंगामा करती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि लड़की नशे में है और नशे की हालत में ही ड्राइव कर रही थी। इस दौरान उसने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

मामला रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके का है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन तीनों को मेकाहारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और फिर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया।
वीडियो में क्या है? वीडियो बुधवार (5 फरवरी) की रात का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर कई लोग इकट्ठा हो गए और रशियन लड़की से लड़ने लगे. इस दौरान लड़की लगातार अपना फोन मांगती है, लेकिन उससे कहा जाता है कि किसी के पास उसका फोन नहीं है. पुलिसकर्मी उसे थाने चलने के लिए कहते हैं लेकिन वह बार-बार मना करती है और मामला बढ़ जाता है।
महिला पुलिकर्मी मौजूद नहीं : वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास के लोगों में बहुत गुस्सा है और वो लगातार कह रहे हैं कि बीच सड़क कोई गाड़ी क्यों सिखाएगा. जब लड़की पुलिस की भी बात नहीं सुनती, तो पुलिसकर्मी उसके साथी को उसे कंट्रोल करने को कहते हैं। साथी कहता है कि तुम्हें घर छोड़ देता हूं, लेकिन वह नहीं मानती. इस दौरान मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं दिखाई दी।
रशियन लड़की और साथी हिरासत में : घटना के अनुसार, लड़की के साथ गाड़ी में उसका एक दोस्त भी था। हादसे के बाद जब बवाल शुरू हुआ तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों ही नशे में बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है।