Saturday, March 15, 2025

            ओव्हरब्रिज में “सर्वमंगल कोरबा” का साईन बोर्ड पावर हाउस रोड को दे रहा नया लुक

            Must read

            पूर्व में उक्त स्थल पर अतिक्रमण कर लगाए जा रहे थे निजी व व्यवसायिक प्रचार-प्रसार के पोस्टर बैनर, अब स्थल हुआ अतिक्रमण मुक्त

            कोरबा 14 फरवरी 2025।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर कोरबा पुराने शहर स्थित मुरारका पेट्रोल पम्प के ऊपर ओव्हरब्रिज में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा लगाया गया ’’ सर्वमंगल कोरबा ’’ का चमकता साईन बोर्ड पावर हाउस रोड को एक नया लुक दे रहा है, शहर सौदंर्यीकरण की दिशा में निगम द्वारा किए जा रहे विविध कार्यो की अगली कड़ी में ओव्हरब्रिज पर लगाया गया, यह साईन बोर्ड एक ओर जहॉं पावर हाउस रोड से गुजरनेवाले लोगों का बरबस ही ध्यान आकर्षित कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ’’ शोवरिंग एनर्जी-इम्पावरिंग इंडिया’’ का संदेश भी दे रहा है। ओव्हरब्रिज के जिस स्थल पर ’’ सर्वमंगल कोरबा ’’ का यह आकर्षक साईन बोर्ड लगाया गया है, पूर्व में वहॉं पर अतिक्रमण कर निजी व व्यवसायिक प्रचार प्रसार के फ्लैक्स बैनर लगाकर स्थल का दुरूपयोग किया जा रहा था, अब वह स्थल अतिक्रमण से मुक्त होकर वहॉं के परिवेश को आकर्षक लुक देने का कार्य कर रहा है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article