Sunday, February 23, 2025

            रिटर्निंग अधिकारी ने किया जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं सारणीकरण

            Must read

            जांजगीर-चांपा 20 फरवरी 2024/ अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर उज्जवल पोरवाल के द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 चंगोरी, 10 बम्हनी, 11 रसेड़ा, 15 बसंतपुर, 16 पोड़ीशंकर, 17 देवरी का जिला पंचायत सभा कक्ष में सारणीकरण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा क्षेत्रवार कुल पड़े मतों की संख्या, कुल विधिमान्य मतों की संख्या, कुल अविधिमान्य मतों की संख्या, प्रत्येक प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या की जानकारी दी गई। सारणीकरण उपरांत क्षेत्रवार परिणामों की घोषणा की गई एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचित प्रत्याशी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article