Sunday, February 23, 2025

            त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: जनपद पंचायत क्षेत्र पामगढ़ एवं बलौदा में 23 फरवरी को होगा तीसरे चरण का मतदान

            Must read

            जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर,पुष्प भेंट कर मतदान दल को किया रवाना

            जांजगीर-चांपा 22 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे चरण के लिए रविवार 23 फरवरी को मतदान होगा। जिले के जनपद पंचायत पामगढ़ और बलौदा के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय बलौदा के डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय एवं पामगढ़ से सुबह मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे सहित अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर ,पुष्प भेंट कर रवाना किया गया। मतदान 23 फरवरी को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। इस दौरान सर्व एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article