कोरबा-पाली। जिला प्रशासन कोरबा के सौजन्य से दिनांक 26.02.2025 से 27.02.2025 तक 02 दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन पाली महोत्सव मैदान, ग्राम पंचायत-केराझरिया (पाली) में किया जा रहा है। दिनांक 26.02.2025 को शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक संध्या सम्मेलन तथा दिनांक 27.02.2025 को कार्यक्रम का समापन किया जावेगा। इस अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु कोरबा पुलिस के द्वारा रूट चार्ट बनाया गया है। अपील की गई है कि रूट चार्ट का पालन कर आवागमन करते हुए व्यवस्था बनाने में आमजन सहयोग करें व अनावश्यक परेशानी से बचें।
पाली महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया रूट चाट
