कोरबा। लापरवाह थार चालक पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए जिस जगह गाड़ियों को रौंदा था,उसी जगह टीपी नगर टैक्सी स्टैंड में जुलूस निकालकर कठोर सजा दी है। नशे में थार चलाने वाले चालक पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

बता दे कि रविवार की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर टीपी नगर के टैक्सी स्टैंड से कार निकलते हुए कॉफी हाउस के पास लगे ठेले को कुचल कर दो स्कूटी को ठोक कर फरार हो गया है था । घटना के बाद शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसे गंभीरता से लेते एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने लापरवाह थार चालक को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर आज यातयात पुलिस ने आरोपी थार चालक को गिरफ्तार कर टीपी नगर चौक में जुलूस निकालकर 40 हजार का जुर्माना लगाया है।देखें वीडियो…