रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। बघेल आज विधानसभा के प्रश्न काल में शामिल नहीं हुए। रायपुर कोर्ट में 7 साल बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद आज आरोपी के पक्ष के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे।
बॉम्बे के मानस नाम ने जारी किया CD : सीबीआई
CBI ने कोर्ट को बताया है कि 2017 बॉम्बे के मानस नाम ने CD को जारी किया है, उससे पैसे का लेन-देन हुआ है। बता दें कि कोर्ट ने सीडी कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था। 6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई पर था। लगभग 6-7 साल से सीडी कांड मामले की सुनवाई रुकी हुई थी।
सीबीआई ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे। सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही। इस वजह से फैसला ही नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी।
अब पिछले माह दिल्ली की कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में ही केस की सुनवाई की जाएगी। इसके बाद सीडी कांड केस की डायरी दिल्ली से सीधे रायपुर कोर्ट भेजी गई। इसके बाद रायपुर कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया गया है।