Saturday, March 15, 2025

            एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा में 05 मार्च को

            Must read

            कलेक्टर व एसपी ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक

            जांजगीर-चांपा 4 मार्च। एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ. का जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य ताप विद्युत उत्पादन इकाई मड़वा में को 05 मार्च को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सफल आयोजन के तैयारियों के संबंध में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), एसडीआरएफ और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में बचाव, राहत कार्य और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एनडीआरएफ के अधिकारी नवीन कुमार, अपर कलेक्टर उज्ज्वल पोरवाल, अपर कलेक्टर आर के तंबोली, जिला सेनानी सुश्री योगिता साहू सहित एसडीआरएफ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article