कोरबा/पोंडी उपरोड़ा, 4 मार्च 2025। पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत में आज लोकतंत्र की मिसाल पेश की गई, जहां माधुरी देवी को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रकाशचंद्र जाखड़ ने भी निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।
निर्विरोध निर्वाचन की ऐतिहासिक खुशी
जनपद पंचायत में इस जीत के साथ हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रकाशचंद्र जाखड़ को 24 जनपद सदस्यों ने अपना समर्थन देकर विजयी बनाया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद जनपद पंचायत परिसर में जोरदार आतिशबाजी हुई, और सभी उपस्थित लोगों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।
एसडीएम ने की आधिकारिक घोषणा
एसडीएम टी. आर. भरद्वाज, जो इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी थे, ने आधिकारिक तौर पर निर्वाचन परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनता का विश्वास दर्शाता है, और निर्वाचित जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
विकास और जनसेवा के लिए संकल्प
माधुरी देवी और प्रकाशचंद्र जाखड़ ने अपनी निर्विरोध जीत को जनता के विश्वास और समर्थन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि वे मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुँचाने का संकल्प लेते हैं।
नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ेगा क्षेत्र
यह निर्विरोध निर्वाचन पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय साबित हुआ, जिससे क्षेत्र में विकास और प्रगति के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।