मंजूषा नायर ने माँ से सवाया बेटी प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीना पटेल एवं उनकी माता का किया सम्मान

कोरबा,दर्री।लीनेस क्लब दर्री हरीतिमा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एनटीपीसी कॉफ़ी हाउस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज में अपनी पहचान से जानने वाली महिलाओ का सम्मान श्रीफल,पौधे तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
सम्मान में शिक्षा विभाग से आरती तिवारी ,आशा शर्मा ,डॉ कल्पना शांडिल्य, मंजूषा नायर ,प्रतिभा कौशिक,कुमारी रुचिका कल्ला,स्वास्थ विभाग से डॉ रितेश सुनहरे ,डॉ गंगा कल्ला एवं पर्यावरण संरक्षक नीलम शुक्ला का सम्मान किया गया।
वहीं 9 मार्च को सफाई कर्मी ,चाय बेचने वाली महिलाओ का भी सम्मान श्रीफल,साड़ी, मिठाई, बर्तन ,शॉल,कपड़े,एवं अन्य आवश्यक वस्तु प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री नायक (एरिया ऑफिसर 08) अध्यक्ष सुधा नामदेव ,माधुरी सिंह एवं क्लब के सदस्यों की सराहनीय योगदान रहा।