Wednesday, March 12, 2025

            उप सरपंच रजगामार पूनम चौरसिया के साथ पंचो ने नवनियुक्त जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का  किया  स्वागत

            Must read

            कोरबा। ग्राम पंचायत रजगामार के उप सरपंच  पूनम चौरसिया के नेतृत्व मे पंचो ने जिला पंचायत कोरबा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पवन सिंह, उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, सदस्य रेणुका राठिया, सुश्मिता कमलेश अनंत, सहित अन्य सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर तथा माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया ।

            रजगामार उप सरपंच पूनम चौरसिया के साथ पंच गढ जिनमे प्रमुख रुप से  राधाबाई केवट, अज्ञात यादव, मनोज साव, अरुण शर्मा उर्फ गुल्लू, कौशल चौरसिया, पुष्पा मरावी, शारदा उइके, राधा नेताम, अर्चना चौहान, आकांक्षा साव, चरण कुंवर अगरिया, देव खैरवार, रामकुमारी खैरवार, उमेश नेताम , भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर के पूर्व विधायक प्रतिनिधी अनिल चौरसिया के साथ स्वागत किया गया एवं रजगामार क्षेत्र के विकास कार्य स्वीकृत करने के लिए आग्रह किया। जिसमें जिला पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article