कोरबा।कुछ करने की ललक हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।जी हां हम बात कर रहें है धारा म्यूजिक के डायरेक्टर /एक्टर धारा सोनवानी के कुशल निर्देशन और मधुर संगीत इन दिनों खूब धमाल मचा रही है। धारा सोनवानी ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए “परदेसी सुआ रे ” का गीत यूट्यूब में लॉन्च किया है जो दर्शकों के बीच खासा धूम मचा रहा है।
बता दें कि धारा सोनवानी एक गृहिणी होते हुए भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और यहां के लोक पर्व को एक नई पहचान देने को लेकर काफी उत्सुक रहतीं हैं , उनके अथक प्रयास का ही परिणाम है कि उनके द्वारा एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की बयार धारा म्यूजिक पर बह रही है ,, कुछ समय में ही सफलता के नए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली धारा सोनवानी कोरबा सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सोनवानी की धर्मपत्नी हैं ,कुछ ही समय में यूट्यूब पर धारा म्यूजिक के लाखों प्रशंसक जुड़ते गए जो कि देश प्रदेश सहित कोरबा जिले के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है ।