चेन्नई।चेन्नई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और उनके दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली है. घटना चेन्नई के अन्ना नगर की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार ये मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने मृतकों की पहचान डॉ. बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमाथी (जो वकील थीं), बेटे जसवंत कुमार जो NEET की तैयारी कर रहे थे और 11वीं में पढ़ने वाले लिंगेश कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर बालामुरुगन चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में अल्ट्रासाउंड के कई सेंटर चला रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि उनके ऊपर काफी कर्ज था, ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इसी वजह से अपने परिवार के साथ आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर मौत की असली वजह क्या है.
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी से बताया कि हमें शुरुआती जांच के बाद लग रहा है कि ये मामला आत्महत्या का है. हालांकि, अभी भी हम अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.